गोपालगंज: बिहार में वैसे तो हर जिले में साइबर थानें खुल चुके है, लेकिन आज भी जब किसी के खाते से पैसों की अवैध निकासी होती है तो वह यह बात मानकर चलते है कि उनका पैसा अब वापस आने वाला नहीं है. ऐसे में अगर एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच साल बाद किसी को उसका पैसा वापस मिल जाता है तो उसके चेहरे पर एक बड़ा सा मुस्कान आना तो स्वभाविक है. मामला गोपालगंज जिले का है. जहां साइबर थाने की पुलिस ने एक पीड़ित को उसका पांच साल पूराना पैसा लौटाया जो गलती से किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में चला गया था.
एक लाख रुपए रिकवर कर लौटाया:दरअसल, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर नया टोला गांव निवासी एक युवक का एक लाख रुपए गलती से दूसरे के खाते में चला गया था. जिसके बाद साइबर थाना द्वारा अज्ञात व्यक्ति से एक लाख रुपए रिकवर कराकर युवक को लौटाया दिया गया है. वहीं, रुपए पाकर युवक काफी खुशी है. उसने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एसपी और साइबर थाने की पुलिस का आभार जताया है.
स्थानीय थाने में दिया था आवेदन:मामले को लेकर कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर नया टोला गांव निवासी अंसार अहमद के बेटा रिजवान अहमद (पीड़ित) ने बताया कि पांच साल पहले 26 मार्च 2018 को उसके फूफा ऐनुल हम जो विदेश में रहते है उनके द्वारा अपने केनरा बैंक के खाता में एक लाख रुपए ट्रांसफर किया गया. लेकिन गलती से वह पैसा दूसरे के खाते पर चला गया. इसको लेकर युवक ने स्थानीय थाने में पैसे की बरामदगी के लिए आवेदन दिया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. कई बार थाना का चक्कर भी लगाया. बावजूद उसके पैसा नहीं मिल सका. युवक ने पैसे के प्रति अपना आशा छोड़ दी थी. लेकिन पांच साल बाद आशा की किरण लौट आई. साइबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक का डूबा हुआ पैसा वापस कराया गया. अपने पैसे कों पाकर युवक काफी खुशी व्यक्त करते हुए साइबर थाना के अधिकारियों और एसपी स्वर्ण प्रभात के प्रति आभार व्यक्त किया है.
"एसपी सर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि रिजवान अहमद नामक युवक का पांच साल पहले एक लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति के खाते में एक लाख रूपया चला गया था. जिसे कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए रिकवर कराकर वापस करा दिया गया है."- कलश कुमार, सब इंस्पेक्टर
इसे भी पढ़े- Gopalganj Crime: अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पैसों को दुबई ट्रांसफर करता था सलमान