बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: पूर्व बीडीसी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में गोरखपुर रेफर - ईटीवी भआरत न्यूज

गोपालगंज में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व बीडीएस को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पूर्व बीडीएस को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है. घटना ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व बीडीसी को बदमाशों ने मारी गोली
पूर्व बीडीसी को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jun 21, 2023, 10:18 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजअपराधी बेखौफ हो गये हैं. ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीएस को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : Firing In Gopalganj: हथियारबंद बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

पीठ में गोली मारकर फरार:जख्मी की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व. लगन देव चौधरी के बेटा संजीव यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी संजीव यादव किसी काम को लेकर मोटरसाइकिल से बालाहाता गांव के बाजार पर गए थे. जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी किए तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके पीठ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने के बाद वह मौके पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए.

"एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है. बदमाशों की पहचान का गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- ऊंचकागांव थानाध्यक्ष

गोलीबारी से अफरा-तफरी:गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बताया जाता है कि जख्मी व्यक्ति पूर्व बीडीसी था. इसके बाद मुखिया पद से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर उसकी गोली किसने और क्यों मारी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details