बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: लूटने आये थे बालू लदा ट्रक, असफल होने पर चौकीदार को अपहरण कर पीटा - चौकीदार का अपहरण

बदमाशों ने गोपालगंज में चौकीदार का अपहरण कर लिया और जमकर मारपीट की. इसके बाद महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव के चंवर में छोड़कर फरार हो गए. चौकीदार ने नगर थाना के इंस्पेक्टर पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर ...

गोपालगंज में चौकीदार का अपहरण
गोपालगंज में चौकीदार का अपहरण

By

Published : Jul 12, 2023, 6:56 PM IST

गोपालगंज में चौकीदार का अपहरण

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अपहरण का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में बालू लदे ट्रक की रखवाली कर रहे एक चौकीदार को बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की. असफल होने पर चौकीदार को अपहरण कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव के चंवर में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर थाना के पुलिस ने चौकीदार को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में डॉक्टर के पोते का अपहरण, NH-531 से बरामद हुई स्कूटी

गोपालगंज में चौकीदार का अपहरण: घायल चौकीदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव निवासी झूलन यादव के रूप में की गई. चौकीदार ने नगर थाना के इंस्पेक्टर पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया. एसपी से शिकायत करने की बात कही है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की बात कही. नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत राय ने बताया कि चौकीदार द्वारा लगाए गए आरोप गलत है. ट्रक मालिक पर किडनैप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बदमाशों ने चौकीदार को चंवर में फेंका:दरअसल इस संदर्भ में घायल चौकीदार झूलन यादव ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव के पास बालू लदे दो ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था. जिसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी मुझे और एक अन्य चौकीदार मनिकापुर गांव निवासी मनोज कुमार मांझी था. वह अपने घर चला गया. इसी बीच देर रात एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग पहुंचे. पहले दो लोग ट्रक के केबिन में घुसे जहां मैं सोया हुआ था. बदमाशों ने हाथ पैर बांध दिया. ट्रक चालू नहीं हुआ तो बोलेरो में बैठाकर चंवर में फेंक कर फरार हो गये.

"बालू लदे ट्रक को लूटने आये बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. मारपीट करने के बाद चवर में फेंक कर भाग गये. इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी. बावजूद उन्होंने कोई मदद नहीं की. मैं अब एसपी से मिलकर उनकी शिकायत करूंगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा."-झूलन यादव, चौकीदार

इंस्पेक्टर पर लगाये गंभीर आरोप :चौकीदार ने बताया कि घायलवस्था में गांव में जाकर एक घर के लोगों की मदद से नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत राय को पूरी आपबीती सुनाई. चौकीदार ने कहा कि इंस्पेक्टर ने मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिए. उसके बाद स्थानीय मुखिया के पास घर के लोगों द्वारा जब फोन किया. तब मुखिया ने महमदपुर थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दी.

"ट्रक मालिक पर किडनैप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. चौकीदार द्वारा लगाए गए आरोप गलत है. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना को सूचित किया गया था. जिसके बाद थाना द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था."-प्रशांत राय, इंस्पेक्टर नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details