बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा युवक

Firing In Gopalganj: गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया के बेटे मनीष मिश्रा पर बदमाशों ने फायरिंग की. घटना में मनीष मिश्रा बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गोपालगंज में मुखिया के बेटे पर गोलीबारी
गोपालगंज में मुखिया के बेटे पर गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 6:18 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के भोरे थाना क्षेत्र के विजयीपुर मुख्य पथ पर धरीक्षण मोड़ के पास की है, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी. हालांकि घटना में युवक बाल बाल बचा गया. युवक की पहचान छठियाव पंचायत के मुखिया के बेटा सह प्रतिनिधि मनीष मिश्रा के रूप में की गई.

क्या है पूरा मामला?:दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा का बेटा मनीष मिश्रा अपनी कार से भोरे बाजार आ रहा था. तभी धरीक्षण मोड़ के पास अपाची सवार दो युवकों ने उसके चलती कार पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग की घटना में मुखिया का बेटा बाल बाल बच गया. लेकिन उसकी गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलते ही भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में मुखिया के बेटे ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ियां चारों तरफ दौड़ने लगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की छापेमारी में जुट गई है.

पिता के कामों में साथ रहता है बेटा: बताया गया कि कृष्ण मिश्रा लगातार तीसरी बार पंचायत के मुखिया बने है. वहीं उनका बेटा मुखिया प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ईंट भट्ठे के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. अपने पिता के कार्यों को वही ज्यादातर देखता है. इस घटना के बाद से लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

पढ़ें:वैशाली: दिनदहाड़े गोलीबारी, एक युवक घायल, अपराधी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details