गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कमरे में संदिग्ध हालत में एकविवाहिता का शव बरामद हुआ है. घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी पंडुही गांव की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. बहनोई ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.
गोपालगंज में विवाहिता की हत्या: मृतका कि पहचान सिवान के बसंतपुर थाने के खेरवा बसही गांव के दीप महतो की साली संगीता देवी उर्फ रीमा कुमारी थी. मृतका की सास सुनीता देवी का कहना है कि उसकी बहू को टीबी की बीमारी थी. जिसका इलाज चल रहा रहा. घटना के संबंब में मृतका का जीजा दीप महतो ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उसकी साली की शादी करीब दो वर्ष पहले महम्मदपुर थाने के महारानी पंडुही गांव के बुटन महतो के बेटे संजय महतो के साथ हुई थी.
ससुराल वाले करते थे मारपीट: उन्होंने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक था. सात नवम्बर को दीप महतो को सूचना मिली की उसकी साली के साथ ससुरालवाले मारपीट कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद वह जब वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी साली की मौत हो चुकी है. ससुराल के लोग शव को चिता पर रखकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद मृतका के बहनोई ने घटना की सूचना महम्मदपुर थाना की पुलिस को दी.