गोपालगंज:बिहार में दहेज को लेकर हो रही हत्याओं का ग्राफ कम होने का कम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के इंद्रावा एबादुल्लाह गांव का है. जहां एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. मृतका की पहचान अफजल अली की 27 वर्षीय पत्नी शबनम खातून के रूप में की गई है. वहीं, उसके परिजनों का कहना है कि दहेज के लिए शबनम की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- Murder in Gopalganj: संदिग्ध हालत में मिली विवाहिता की लाश, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की डिमांड : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ''3 साल पहले अफजल अली और शबनम की शादी हुई थी. शुरूआत में सब सहीं चल रहा था. इस बीच एक बच्ची ने जन्म लिया. जिसके बाद अफजल अली के घर वाले दो लाख रूपए और एक बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं करने पर शबनम को बार-बार प्रताड़ित किया जाने लगा. हमने जब उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की तो उन्होंने शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसे फंदे से लटका कर वहां से फरार हो गए.''
सऊदी में नौकरी करता है पति : बताया जा रहा कि अफजल अली छह माह पूर्व सऊदी कमाने के लिए चला गया. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. इधर, महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद सीवन जिले के पचरूखी थाने के पचरूखी गांव से मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ससुरालवाले घर छोड़कर फरार : महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसका पति सऊदी में कमाई करने के लिए चला गया. इसके बाद महिला कि सास, ससुर व ननद ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए. मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि ''महिला की मौत की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया गया. मामले मे मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''