बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को बंधक बनाया, परिजनों ने रात भर पीटने के बाद सुबह छोड़ा - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों ने युवक को कुर्सी में बांध कर पीटते दिख रहे हैं. दरअसल युवक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. तभी परिजनों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा
गोपालगंज में प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 6:39 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को कुर्सी में बांधकर घंटों बंधक बनाकर रखने और पिटाई किये जाने की बात सामने आई है. घटना मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: प्रेमी और प्रेमिका की थाना परिसर में कराई गई शादी

गोपालगंज में प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा: वीडियो के संबंध में बताया गया है कि युवक गांव की एक लड़की से प्रेम करता था.प्रेमी हमेशा लोगों के सो जाने के बाद आधी रात को चोरी छिपे लड़की से मिलने जाता था.लेकिन इस बार ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को लड़की के घर में घुसते देख लिया और उसे पकड़ कर बंधक बनाकर पिटाई कर दी. पिटाई का विडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने की पिटाईःवायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से प्रेमी को गांव के लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया है. इस दौरान आशिक लगातार छोड़ देने की गुहार लगा रहा था पर लोग मामने को तैयार नहीं थे. वायरल वीडियो में हाथ पैर बंधा आशिक लोगों के सामने बेबस दिखाई पड़ रहा था. पूरी रात पिटाई करने के बाद सुबह होने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को छोड़ दिया है.

"मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलत ही पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी."-प्रांजल, सदर एडीपीओ, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details