गोपालगंज:बिहार में शराब तस्करी (Liquor smuggling in Bihar) नहीं थम रही है. आए दिन पुलिस लाखो रुपए की शराब बरामद करती रहती है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने प्याज की बोरी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान 50 लाख रुपए की शराब बरामद की है, साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.
Gopalganj News: प्याज की बोरियों के नीचे 50 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था ट्रक - Bihar News
बिहार के गोपालगंज में 50 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है. ट्रक में प्याज की बोरियों के नीचे 800 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी. वाहन जांच के दौरान तलाशी लेने पर तस्करी का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
प्याज की बोरियों के नीचे 50 लाख की शराब : यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर की गई. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की हैंड स्कैनर की मदद से जांच की तो ट्रक में प्याज की बोरी के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी. उत्पाद विभाग की टीम ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चालक की पहचान हरियाणा के पानीपत जिला के दलवीर नगर गांव निवासी रघुवीर सिंह के 48 वर्षीय पुत्र धर्मवीर सिंह के रूप में की गई.
800 कार्टन विदेशी शराब बरामद :इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है. बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी, इस बीच हरियाणा नंबर ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई और हैंड स्केनर की मदद से तलाशी ली गई तो प्याज की बोरी के नीचे छिपाकर तस्करी के लिए जा रही 50 लाख रुपए की 800 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई. उन्होंने बताया की बरामद शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी.
"बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक हरियाणा नंबर का ट्रक को रोका गया. ट्रक में प्याज लोड था. हैंड स्केनर मशीन से जांच की गई तो बोरी के नीचे शराब रखी गई थी. इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज