बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: जीप के बैक लाइट में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को दबोचा - गोपालगंज में शराब तस्कर

गोपालगंज में शराब तस्कर हर बार तस्करी के लिए नया तरीका लेकर सामने आते हैं. इस बार पुलिस ने छापेमारी के दौरान जीप के बैक लाइट में छिपाकर हो रही शराब के तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शराब तस्करी
गोपालगंज में शराब तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 11:05 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करी का एक अनोखा तरीका देखने को मिला है. मीरगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ा पुल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जीप को रोककर जब उसकी तलाशी ली. जीप के बैक लाइट के अंदर रखे गए भारी मात्रा में देसी शराब के टेट्रा पैक को बरामद किया गया. वहीं एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताक्ष कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें-Gopalganj News: शरीर में टेप से चिपका रखीं थी शराब की बोतल, गोपालगंज पुलिस भी देखकर रह गई हैरान.. दो तस्कर गिरफ्तार

248 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद:मीरगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ा पुल के पास मीरगंज थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जीप को रोक कर जब उसकी तलाशी ली. तो उसकी बैक लाइट के अंदर छुपा कर रखे गए 248 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए. वहीं एक तस्कर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तस्कर ने बताया की वह शराब लेकर यूपी से सीवान जा रहा था.

"मैं 248 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक को लेकर यूपी से सीवान जा रहा था. शराब जीप के बैक लाइट में छुपाया गया था. जिसे पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है."- शराब तस्कर

गोपालगंज में जीप से शराब तस्करी:सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहें है. तस्कर शराब की तस्करी करते हुए आए दिन नजर आ रहे हैं. साथ ही शराब तस्करी का नयाब तरीका अपना कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा आए दिन शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह अभियान चला कर शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details