बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 30 लाख के अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से खाद्य साम्रगी के कार्टन में भरकर बिहार खपाने की थी तैयारी

Liquor Smuggler Arrested In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बरामद शराब को एक कंटेनर में किसी खाद्य पदार्थ के अंदर छिपा कर लाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 3:43 PM IST

गोपालगंज: सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानूनलागू है. बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी करके बिहार में बेचने के लिए आमादा हैं. हालांकि बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए बिहार सरकार की पुलिस और उत्पाद विभाग ने दिन-रात एक कर दिया है.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेक पोस्ट पर एक कंटेनर में कार्टन के अंदर खाद्य साम्रगी में छिपा कर ले जाए जा रहे अवैध शराब को बरामद कर लिया. बताया गया कि 308 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

30 लाख की शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. शराब के साथ पकड़ा गया कंटेनर चालक पंजाब प्रांत के संगरूर जिला निवासी जगदीश सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है.

पंजाब से बिहार लाई जा रही थी शराब: इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. शराब को पंजाब से लाकर बिहार में खपाने की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. फिलहाल कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"वाहन जांच के दौरान कंटेनर रोककर उसकी तलाशी ली, तो खाद्य साम्रगी के कार्टन में छिपाकर 2700 लीटर से भी ज्यादा शराब ले जाई जा रही थी. जिसे बरामद किया गया है. ट्रक डाइवर को गिरफ्तार किया गया है. ये शराब पंजाब से लाई जा रही थी, जिसे बिहार में खपाने की कोशिश थी, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 26 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details