गोपालगंज: सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानूनलागू है. बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब की तस्करी करके बिहार में बेचने के लिए आमादा हैं. हालांकि बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए बिहार सरकार की पुलिस और उत्पाद विभाग ने दिन-रात एक कर दिया है.
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेक पोस्ट पर एक कंटेनर में कार्टन के अंदर खाद्य साम्रगी में छिपा कर ले जाए जा रहे अवैध शराब को बरामद कर लिया. बताया गया कि 308 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
30 लाख की शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. शराब के साथ पकड़ा गया कंटेनर चालक पंजाब प्रांत के संगरूर जिला निवासी जगदीश सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है.