गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में अलग-अलग जगह वाहन जांच में पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामदकी. जिला के भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली ओपी क्षेत्र के पास यूपी बॉर्डर से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक जुगाड़ गाड़ी से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद की है. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सिवान का रहने वाला है तस्कर : गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तिवारी टोला नौतन बाजार निवासी सुनील यादव के रूप में की गई. दरअसल, शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों ने नए-नए तरीके इजाद कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर रही है. ताजा मामले की बात करें तो एक बार फिर पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
वाहन जांच में मिली शराब : पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी बिहार बॉर्डर पर वाहन जांच के दौरान जगतौली ओपी के पास से एक जुगाड़ गाड़ी को शक के आधार पर रोककर जब तलाशी ली. तलाशी के दौरान जुगाड़ गाड़ी में बने तहखाने से कुल 142 लीटर देसी विदेशी शराब बरामद की गई. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर सिवान के नौतन निवासी सुनील कुमार बताया जाता है.
"शराब के खिलाफ हमारा अभियान लगातार चल रहा है. इसी बीच वाहन जांच के दौरान जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया गया. इसमें से 142 लीटर शराब बरामद की गई है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी
शरीर में टेप से चिपकाकर ले जा रहा था शराब :दूसरी तरफ जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के पास से भी उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर अपने शरीर में टेप के सहारे शराब के टेट्रा पैक चिपकाकर शराब की तस्करी कर रहा था. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों युवकों के पास से बरामद शराब के साथ बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.