गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में दहेज प्रताड़ना का मामला (Dowry harassment in Gopalganj) सामने आया है. पति ने दहेज के लिए पत्नी की इतनी पिटाई की, जिससे महिला अस्पताल में भर्ती हो गई. मामला जिले के नगर थाने के सरेया का बताया जा रहा है. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःMotihari Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की ली जान, जलती चिता से शव निकालकर परिजनों ने किया सड़क जाम
गोपालगंज में दहेज लिए मारपीटः घायल महिला नगर थाने के सरेया की रहने वाली है. महिला ने बताया कि वह युवक से वर्षों से प्रेम करती थी. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. काफी मान मनोबल के बाद दोनों परिवार के लोग राजी हो गए. इसके बाद वर्ष 2013 में दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी रह रहे थे.
पुलिस में शिकायत दर्जः महिला ने बताया कि शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हैं. शादी के कुछ दिनों के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. इसको लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार मायके वालों ने परिवार के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. सोमवार को एक बार फिर महिला के साथ मारपीट की गई. पति और ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने नगर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
"2013 में प्रेम विवाह हुआ था. शादी के काफी दिनों के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा. सोमवार को मारपीट की गई. पुलिस में शिकायत की हूं. आए दिन प्रताड़िता किया जा रहा है."- पीड़िता