गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद राजद विधायक ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विधायक प्रेम शंकर यादव महमदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरिया गांव के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: खेत में सिंचाई कर रहे किसान की पीट-पीटकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
"बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर यादव को मैसेज के माध्यम से धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. धमकी देने के मामले की जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."- नेहा कुमारी, महम्मदपुर थानाध्यक्ष
क्या है मामलाःराजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने स्थानीय थाना में दिए गए लिखित आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल पर 27 जुलाई को फोन आया था. फोन रिसीव नहीं करने पर मैसेज के माध्यम से जान मारने की धमकी दी गई है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है वह मोबाइल नंबर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही बुधसी गांव के रहनेवाले जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर उर्फ प्रिंस नेता का बताया गया है.
हत्या की जतायी आशंकाः प्रेम शंकर ने बताया है कि प्रिंस नेता ने पहले भी उनसे कई बार रंगदारी की मांग कर चुका है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है. विधायक ने बताया है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि धमकी देने वाला शख्स उनकी हत्या भी करा सकता है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.