गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से लापता मेडिसीन कंपनी के एमआर मनीष श्रीवास्तव अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. एमआर को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से बरामद किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार एमआर मनीष कुमार श्रीवास्तव को उनके परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार एमआर का अपहरण किया ही नहीं किया गया था.
क्या है मामला: साइबर थाना की थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी रॉय ने बताया कि नगर थाना के साधु चौक वार्ड नंबर 5 निवासी मनीष श्रीवास्तव 16 नवम्बर को कुचायकोट में डॉक्टर के पास विजिट करने गया था. 1 बजे तक घर पर पत्नी से बात की. फिर अचानक उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो जाता है. पत्नी एवं परिवार वालो की चिंता बढ़ जाती है. कुचायकोट पुलिस को मामले की सूचना दी जाती है. पुलिस उसकी तलाश में जुट जाती है.
कैसे ढूंढा पुलिस नेः पुलिस को कुचायकोट एनएच 27 के भठवा मोड़ पर ओवरब्रिज के नीचे से एमआर की बाइक और हेलमेट मिलता है. परिजनो द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू करती है. साइबर थाना के सहयोग के अलावा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक 24 नवंबर को यूपी के लखनऊ शहर के चारबाग स्टेशन से बरामद किया गया.