गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुए सिविल कोर्ट के एक ताइद की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शार्प शूटर समेत तीन लोग शामिल है.
गिरफ्तार बदमाशों की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला निवासी मुकेश कुशवाहा, चन्द्रभुषण कुशवाहा, थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव निवासी सीटू उर्फ नवाब उर्फ सेराज के रूप में की गई है. तीनों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. जिसमें दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, 6 मोबाइल शामिल है.
11 जनवरी को मारी थी गोली: घटना के संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 11 जनवरी को करीब 10 बजे नगर थाना अंतर्गत बंजारी स्थित हर्षण हॉस्पीटल के पास सुजीत कुमार कुशवाहों को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में नगर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. पुलिस अनुमंडल और पदाधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा छापामारी कर मामले का सफल उद्भेदन करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.