गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में हत्या. गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के 4 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब हत्यारोपी के बारे जानकारी दी तो आसपास के लोग अचरज में पड़ गये. युवक की हत्या उसकी ही प्रेमिका के पति ने की थी.
"मृत मुकेश कुमार का अपने दोस्त की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था. प्रेम प्रसंग में 6 माह पूर्व वह दोस्ती की पत्नी को लेकर अपने गांव चला आया था. प्रेमिका का पति बदले की भावना से हरियाणा से गोपालगंज पहुंचा. यहां पर उसने मुकेश कुमार की चाकू से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को खून से लथपथ कपड़े, खून से सने चाकू और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
क्या है मामला: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का एक युवक हरियाणा मजदूरी करने गया था. इसी बीच हरियाणा के हिसार में एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गयी. एक साल पहले वह अपने नये दोस्त की पत्नी के करीब आ गया. दोनों छुप छुपकर मिलने लगे. बाद में मौका देखते ही गोपालगंज के युवक ने दोस्त की पत्नी को भगा कर मीरगंज लेते आया. इसके बाद उस युवती का पति भी उसके घर पहुंचा. आपसी सहमति से पत्नी को वापस लेकर हरियाणा चला गया.
पत्नी के प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिशः पुलिस के अनुसार 6 माह पहले फिर वह युवक हरियाणा गया और उस युवती को अपने घर लेते आया. जिसके बाद उस युवती का पति अक्रोशित हो गया. उसने पत्नी के प्रेमी को रास्ते से हटाने की सोची. वह दो दिन पहले गोपालगंज आया. बुधवार की रात युवक को अकेला पाकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पत्नी के प्रेमी की हत्या करने के बाद वह वापस हरियाणा भाग रहा था, लेकिन हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने भागने के क्रम में आरोपी को गोपालगंज और सीवान के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया.
सिवान में कोर्ट मैरिज का दावाः मृत युवक के प्रेमिका सह हत्यारोपी की पत्नी ने बताया कि कम उम्र में उसकी शादी हो गई थी. उसके पति (हत्या का आरोपी) की उम्र काफी ज्यादा थी. वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता और खाना भी नहीं देता था. इस बीच डेढ़ साल से वह एक अन्य युवक के संपर्क में आयी. युवती के मुताबिक एक साल पहले सिवान में कोर्ट मैरिज भी की थी. कई बार पति से तलाक देने को कहा था. युवती ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. दो बच्चे उसके पहले पति के पास है और एक बच्चा को लेकर यहां आ गई.