बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : नहर में मिला युवती का शव, मौत के कारण का पता नहीं - ETV Bharat News

गोपालगंज में युवती का शव बरामद हुआ है. शव एक नहर में उपलाता मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शव को जब्त कर इसी शिनाख्त कराई. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में युवती का शव मिला
गोपालगंज में युवती का शव मिला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 9:22 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में युवती का शव मिला है. युवती का शव एक नहर में उपलाता मिला है. लाश भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव के पास से गुजरने वाली एक नहर में मिली है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद मृतका की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें : Gopalganj News: गंडक नदी किनारे बालू में दफन मिला युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया से हुई शव की पहचान : घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शुक्ल डूमर गांव के पास नहर में युवती का शव देख कर इसकी खबर पुलिस को दी. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर थाने पर ले आई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने मृतका का फोटो तत्काल सोशल मीडिया पर डालकर उसकी पहचान करने की अपील लोगों से की. इसी बीच मोबाइल में फोटो देखकर परिजनों ने युवती की पहचान की.

बहन के घर रहती थी युवती : बताया जाता है कि मृतका तीन साल पहले अपनी बहन के घर कटैया थाना क्षेत्र के एक गांव आई थी. तब से वह अपने बहन के घर ही रहती थी. मृतका के जीजा ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. आज खेत की तरफ गई थी. इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर गई. इस कारण वह डूब गई. मौके पर कोई नहीं रहने के कारण वह नहर से नहीं निकल सकी. इस कारण उसकी मौत हो गई. बताया जाता है की मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details