बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: आधार कार्ड बनाने वाले से प्यार, धोखा मिला तो चलती बस से कूद गई युवती... - Etv Bharat Bihar

बिहार में युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया. प्यार में धोखा मिलने पर वह चलती बस से कूद गई, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसने बताया कि आधार कार्ड बनाने के दौरान दुकानदार से प्यार हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 23, 2023, 9:31 PM IST

गोपालगंज:बिहार के रोहतास में बस से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड की है, जहां चलती बस से एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी अवस्था में उसे डायल 112 की टीम ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंःBettiah News : झारखंड की लड़की को बिहार के युवक से हुआ प्यार, मुंबई में रचाई शादी.. तुर्की में है प्रेमी


पश्चिम चंपारण की है युवतीः बताया जाता है कि जख्मी युवती पश्चिम चंपारण जिले की रहने वाली है. वह सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से पिछले 9 महीने से प्रेम करती थी. रविवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई हुई थी. प्रेमी ने उससे मिलने से इनकार कर दिया. नाराज होकर प्रेमिका बड़हरिया से गोपालगंज पहुंची और प्रेम में धोखा मिलने के कारण चलती बस से सड़क पर कूद गई.

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्तीः सड़क किनारे पड़ी युवती को देख कर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्रेमिका ने बताया कि वह पश्चिम चंपारण की रहने वाली है. उसके नाना का घर सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में है.

आधार कार्ड बनाने वाले से प्यारः पिछले नौ माह पूर्व अपने नाना के घर आई थी. इस दौरान वह आधार कार्ड बनाने सेंटर पर गई थी. आधार कार्ड बनाने वाले युवक से उसे प्रेम हो गया. दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. मोबाइल नंबर का लेनदेन हुआ और दोनों फोन पर बातचीत करने लगे. प्रेम का परवान इस कदर चढ़ा की दोनों एक दूसरे से मिलने भी लगे.

धोखा मिलने पर आत्महत्या का प्रयासः रविवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए पश्चिम चंपारण जिले से बड़हरिया बाजार में पहुंची तो वह मिलने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर प्रेमिका चलती बस से कूद पड़ी. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची और प्रेमिका से घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद छानबीन करने में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details