गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र लखपतियां मोड़ के पास निशा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक किन्नर निशा और गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस संदर्भ में धोखाधड़ी के शिकार किन्नरों ने अलग अलग थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी निशा किन्नर नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ के पास रहकर म्यूजिकल ग्रुप चलती है.
चार लाख रुपया और गहने लेकर युवक फरार : इसी बीच कुछ माह पूर्व एक युवक से उसका संपर्क हो गया. वह भी उसके पार्टी में काम करने लगा. दोनों साथ-साथ रहने लगे. इसी बीच आरोप है कि आरोपी युवक ने एक माह पहले उससे 4 लाख रुपया और गहना लेकर फरार हो गया. उसे उम्मीद थी की वह उसका पैसा और गहना लौटा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. साथ ही उसने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि पैसे की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देता है.
गोपालपुर के भी एक किन्नर के साथ हुई धोखाधड़ी : वहीं दूसरी ओर गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया. नॉटी सरकार ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में प्रोग्राम करने गई थी. इसी बीच डेढ़ माह पूर्व एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों ने थावे मंदिर में शादी की और जीवन भर साथ रहने की कसम खा ली, लेकिन पिछले चार-पांच दिन पूर्व उसके प्रेमी ने 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गया.