बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किन्नर से शादी रचाकर युवक पैसा लेकर फरार, थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट - किन्नरों से धोखाधड़ी

गोपालपुर में दो किन्नरों के प्रेम जाल में फंसाकर उनके पैसे लेकर एक युवक फरार हो गया. अब दोनों किन्नरों ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 9:18 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र लखपतियां मोड़ के पास निशा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक किन्नर निशा और गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल इस संदर्भ में धोखाधड़ी के शिकार किन्नरों ने अलग अलग थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी निशा किन्नर नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ के पास रहकर म्यूजिकल ग्रुप चलती है.

चार लाख रुपया और गहने लेकर युवक फरार : इसी बीच कुछ माह पूर्व एक युवक से उसका संपर्क हो गया. वह भी उसके पार्टी में काम करने लगा. दोनों साथ-साथ रहने लगे. इसी बीच आरोप है कि आरोपी युवक ने एक माह पहले उससे 4 लाख रुपया और गहना लेकर फरार हो गया. उसे उम्मीद थी की वह उसका पैसा और गहना लौटा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. साथ ही उसने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि पैसे की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देता है.

गोपालपुर के भी एक किन्नर के साथ हुई धोखाधड़ी : वहीं दूसरी ओर गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया. नॉटी सरकार ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में प्रोग्राम करने गई थी. इसी बीच डेढ़ माह पूर्व एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों ने थावे मंदिर में शादी की और जीवन भर साथ रहने की कसम खा ली, लेकिन पिछले चार-पांच दिन पूर्व उसके प्रेमी ने 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गया.

इसके बाद उसने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर पैसे बरामद करने की मांग की है. फिलहाल दोनों थाना की पुलिस ने दोनो के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

"लखपतियां मोड़ के पास निशा म्यूजिकल ग्रुप के संचालक किन्नर निशा द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. इसमें भितभेरवा गांव निवासी एक युवक बंटी कुमार को आरोपी बनाया गया है. उस पर चार लाख रुपया और गहना लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है."-प्रशांत कुमार राय, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : Chapra News : किन्नरों ने मशरख थाना का किया घेराव, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details