बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में लेडी सरगना गिरफ्तार, लिफ्ट लेने के बाद साथियों के साथ मिलकर करती थी लूटपाट, सेक्स रैकेट भी चला रही थी - गोपालगंज की लेडी डॉन

गोपालगंज में एक युवती अपनी सुन्दरता दिखाकर गाड़ी वालों से लिफ्ट मांगती थी. फिर सुनसान जगह पर अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करती थी. पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए लेडी सरगना को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 10:57 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली से लूट गैंग की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की है. बताया जाता है कि कई कांडों में इसकी संलिप्तता रही है. पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


दो साल से चला रही है गैंग: नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवती नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसने लगभग दो वर्ष पूर्व अपना एक गैंग बनाया था. उसके बाद से कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. इसके गैंग में चार से पांच लड़के शामिल थे. वे सभी पकड़े गये हैं. गिरफ्तार की गयी युवती के ऊपर कुचायकोट में आर्म्सएक्ट व लूट तथा नगर थाना में भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज है. इसी मामले में नगर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

लिफ्ट मांगने के बाद करती थी लूटपाटः थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती लूट गैंग संचालित करती थी. अपनी सुन्दरता दिखाकर गाड़ी वालों से लिफ्ट मांगती थी. फिर सुनसान जगह देखकर वह और उसके गैंग वाले उसे अपना शिकार बनाते थे. अभी तक की पूछताछ में उसने ऐसे दर्जनों मामलों को अंजाम देने की बात बताई है. पुलिस ने बताया कि अन्य थानों से भी संपर्क किया जा रहा है.

सेक्स रैकेट भी चला रही थी: पुलिस ने बताया कि वह लूट के अलावा जिस्मफरोशी का भी रैकेट चला रही थी. शहर में महिलाओं व लड़कियों की सप्लाई करती थी. कई लड़कियों को इसने अपने जाल में फंसा रखा था. कई लड़कियों के प्रेंगनेंट होने के बाद उसका अबार्शन भी कराया था. पुलिस ने बताया कि यूपी के कुशीनगर, सिवान सहित अन्य जिलों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में एमआर का नहीं हुआ था अपहरण, 12 लाख कर्ज होने के बाद महाजनों से बचने के लिए किया था नाटक

इसे भी पढ़ेंः महावीरी अखाड़ा जुलूस में फारमाइशी गाना बजाने को लेकर बवाल, दारोगा ने तानी पिस्टल तानी, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details