बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग टीम ने की कार्रवाई, छापेमारी में 44 लोग गिरफ्तार

Liquor Smuggler Arrested In Gopalganj: गोपालगंज में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कई जगहों पर छापामारी कर शराब तस्कर, पीने और बेचने वाले 44 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 4:36 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत विभिन्न जगह छापामारी कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शराब तस्कर और शराब पीने वाले शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लगातार जारी है उत्पाद विभाग की रेड: दरअसल, शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. नोडल रेड एक ऐसा तरीका है जिससे उत्पाद विभाग एक साथ कई जगहों पर छापेमारी करती है और शराब तस्करों को गिरफ्तार करती है. इसी कड़ी में में उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत विभिन्न प्रखंडों समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापामारी की है. इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 18 तस्करों और 26 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एनेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की भी मदद ली. वाहन जांच स्कैनर मशीन से की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

"शहर में हर जगह उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ नोडल रेड कर रही है, इसके तहत शराब तस्करों और पीने वालों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाता है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

बिहार में शराबबंदी कानून:बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...

ABOUT THE AUTHOR

...view details