गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत विभिन्न जगह छापामारी कर 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शराब तस्कर और शराब पीने वाले शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लगातार जारी है उत्पाद विभाग की नेडल रेड: दरअसल शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. नोडल रेड एक ऐसा तरीका है जिससे उत्पाद विभाग एक साथ कई जगहों पर छापेमारी कर सकता है और शराब तस्करों को पकड़ सकता है. इसी कड़ी में में उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत विभिन्न प्रखंडों समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापामारी की है. इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 16 तस्करों और 34 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है.