बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक नदी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हिरासत में - पुलिस और शराब तस्कर में मुठभेड़

गोपालगंज में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया. इस घटना में एक तस्कर घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल तस्कर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिला पुलिस शराब को लेकर गंडक नदी में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर
गोपालगंज में पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

By

Published : Jul 20, 2023, 12:54 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी के रास्ते नाव से शराब की तस्करी कर रहे तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से गोली चली. जिसमें पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जख्मी हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल शराब तस्कर को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गंडक नदी के रास्ते नाव से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने मारा छापा

पुलिस और शराब तस्कर में मुठभेड़: शराब तस्कर का पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी तस्कर की पहचान छपरा जिले के सोनपुर गांव निवासी दीवान सहनी के 21 वर्षीय बेटा अजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जादोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नाव के द्वारा गंडक नदी से शराब की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील सुनील कुमार अपने दल बल के साथ छापेमारी में जुटे.

एक शराब तस्कर को लगी गोली: पुलिस की टीम जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास पहुंची. जहां नाव से क्रेटा कार में शराब लोड की जा रही थी. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. शराब तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के जवान बाल-बाल बचे हैं. जबकि जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया.

पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार: अपने आप को पुलिस से घिरा देख दो तस्कर नदी में छलांग लगा दिए. जबकि गोली लगने से जख्मी तस्कर अजीत कुमार भाग पाने में असमर्थ था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से शराब माफियाओं की क्रेटा कार, शराब से भरी नाव, एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

एसपी ने ली घटना की जानकारी: घटना की जानकारी मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. एसपी ने फरार शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने गंडक नदी में निगरानी बढ़ा दी है और सशस्त्र बलों को शराब तस्करों की तलाश में छापेमारी के लिए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details