बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: शराब बेचने से मना करने के विवाद में दो लोग आपस में भिड़े, एक की मौत - Gopalganj NEWS

गोपालगंज में शराब बेचने से मना करने के विवाद में दो लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

गोपालगंज में चाकू गोदकर एक की हत्या
गोपालगंज में चाकू गोदकर एक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 4:43 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्रके खुशहाल छापर गांव में शराब बेचने का विरोध करने को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप

गोपालगंज में चाकू गोदकर एक की हत्या:घायल को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान खुशहाल छापर गांव निवासी सुड्डू चौहान के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी हुई है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि खुशहाल छापर गांव निवासी शंकर चौहान और सुड्डू चौहान के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.

शराब बेचने से मना करने पर विवाद: इस बीच गाली गलौज शुरू हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने सुड्डू चौहान को मृत घोषित कर दिया.

गांव में कैंप कर रही पुलिस: वहीं शंकर चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया की आरोपी शंकर चौहान शराब का कारोबार करता था, जिसका विरोध करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दिया.

"शराब कारोबार को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. शंकर चौहान ने चाकू गोद दिया जिससे सुड्डू की मौत हो गई."-मृतक के परिजन

"मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया है. वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है."-मीरगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details