गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज में शव बरामद हुआ है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव का है. जहां गंडक नहर से उत्तर प्रदेश की युवती का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत युवती की पहचान कर ली गई है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime: लापता महिला का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में युवती का मिला शव:घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन पिछले रविवार को घर से निकली थी. काफी देर बाद घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई. तभी उसके प्रेमी का फोन आया कि वह पुल से नहर में कूद रही है उसे बचा लीजिए. इसके बाद जब वहां पहुंचे तो उसका पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. वहीं पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. काफी खोजबीन की गई, लेकिन युवती का पता नहीं चल सका.
डेढ़ साल से युवती का चल रहा था लव अफेयर:बुधवार को सोनहुला गांव के पास गंडक नहर में उसका शव देखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के भाई ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. मृतका 12वीं की छात्रा थी. उसका प्रेमी भी पास के गांव में पढ़ने आता था. पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्रेम हो गया था. दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई थी. इसी बीच यह घटना घट गई.