गोपालगंज: हैकर्स और साइबर अपराधियों ने वीआईपी को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हैकर्स ने उनकीफर्जी फेसबुक आईडीबनाकर उनके दर्जनों करीबियों से रुपयों की मांग कर डाली. दरअसल, साइबर अपराधी ने गोपालगंज के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की उनके नाम से उनकी एक फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की, जिसके बाद उनके दर्जनों फेसबुक मित्रों और करीबियों से रुपये मांगे गए.
गोपालगंज में डीएम के फेक आईडी: दरअसल साइबर अपराधियों ने हर तरफ अपना जाल फैला रखा है. चाहे आम हो या खास. ऐसे में डीएम भी अछूता नहीं है. ताजा मामले की बात करें तो गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नाम साइबर अपराधियों द्वारा फेक आईडी बनाकर पैसे की डिमांड की जा रही है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे: डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर फेक आईडी होने की सूचना जारी कर लोगों से बचने की अपील की गई है. जिसमें उन्होंने कहा है की किसी ने मेरे नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई है. कृपया इस फर्जी अकाउंट से किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे.