गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने सिविल कोर्ट के एक ताइद की गोली मारकर हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान बंजारी निवासी हृदया प्रसाद कुशवाहा के 35 वर्षीय बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई.
सिविल कोर्ट के ताईद की हत्याःबताया जाता है कि मृतक सिविल कोर्ट में वकील राजेश्वर तिवारी की ताईद के काम करता था. रोज की तरह वह अपने घर बंजारी से बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट जा रहा था, इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर में एक गोली मार दी. गोली लगते ही वह मौके पर गिर गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल नगर थाना पुलिस को दी गई.
बदमाशों ने सिर में मारी गोलीःमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. इस संदर्भ में मृतक के भाई मंजीत कुशवाहा ने बताया कि हम दोनों भाई बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच पांच से सात की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने चारों ओर से घेर लिए और एक गोली मेरे भाई के सिर में मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.