गोपालगंज: बिहार के गोपालगंजजिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित नहर के पास से एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृत बच्चे की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी मदन चौहान के सात वर्षीय बेटा रोहन चौहान के रूप में की गई है.
घर के पास खेल रहा था बच्चा: दरअसल इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व धनतेरस के दिन बच्चा अपने भाई के साथ घर के पास खेल रहा था. इसी बीच उसका भाई घर आ गया लेकिन बच्चा नहीं पहुंचा. जब घर वालों के खाना खाने का समय हुआ तब परिजनों को बच्चे के लापता होने का ख्याल आया, जिसके बाद सभी बच्चे के खोजबीन में लग गए. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने आसपास के नदी तालाब समेत विभिन्न जगह पर खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
परिजनों ने थाने में दर्ज कराया लिखित आवेदन: वहीं, असफल होने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमसुदगी का लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने बिना समय गवाएं, तत्परता से बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच गांव के ही एक युवक ने खेत के मालिक को बच्चे का शव मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद मालिक सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.