बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

गोपालगंज में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध पायरिंग कर दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर के साथी को भी गोली लगी है.

बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

By

Published : Jul 6, 2023, 10:17 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के तुरकान्हा टोला गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बात कर रहेदो लोगों को गोली मार दी. जिससे दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए. वहीं, परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए गंभीर व्यक्ति को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःGopalganj Crime News: दिनदहाड़े ज्वेलर्स को गोली मारकर 7 लाख की लूट, पिस्टल लहराते हुए बदमाश फरार

इलाज के बाद एक घायल गोरखपुर रेफर: डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए घायल को गोरखपुर रेफर कर दिया. घायलों की पहचान तुरकान्हा टोला गांव निवासी स्व चंद्रिका यादव के 50 वर्षीय बेटा राजेश यादव और स्व कैलाश पांडेय के 51 वर्षीय बेटा संजय पांडेय के रूप में की गई.

चार की संख्या में आए थे बदमाशः बताया जाता है कि राजेश यादव अपने घर के पास संजय पांडेय से बात कर रहे थे, इसी दौरान मौके पर दो मोटर साइकिल पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने अचानक गोली चलानी शुरू कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में राजेश यादव के पेट में और हाथ में गोली लग गई जबकि संजय पांडे के पीठ को छूते हुए गोली निकल गई. इस घटना के बाद राजेश यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

जमीन का कारोबार करते हैं राजेशः वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जख्मी राजेश यादव जमीन का कारोबार करते हैं. वर्ष 2021 में उन्होंने जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था. जमीन के अलावे फर्नीचर के व्यवसाई भी हैं.

"राजेश पांडेय अपने घर के दरवाजे पर मुझसे बात कर रहे थे. तभी हमलावरों ने गोली चला दी. घटना में राजेश पांडे के पेट और हाथ में गोली लगने के कारण वह गिर गए. मेरी पीठ से गोली छूते हुए बाहर निकल गई. चार लोग थे जो दो बाइक से आए थे. आते ही उनलोगों ने अचानक गोली चलानी शुरू कर दी और फिर फरार हो गए"-संजय पांडेय, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details