बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: मोबाइल खरीदने के लिए मां से मांगे रुपये, नहीं मिला तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम - गोपालगंज में आत्महत्या

गोपालगंज में युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोहल्ला की है. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गोपालगंज में युवक ने खायी सल्फास
गोपालगंज में युवक ने खायी सल्फास

By

Published : Aug 3, 2023, 6:11 PM IST

गोपालगंज: मोबाइल की लत बुरी होती है लेकिन मोबाइल जानलेवा हो जाय यह किसी ने नहीं सोचा होगा. दरअसल बिहार के गोपालगंजमें मोबाइल खरीदने के लिए एक युवक ने अपनी मां से पैसे मांगे. पैसा नहीं मिलने से नाराज युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. मां को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि बेटे को पैसे के लिए मना करना उसे मंहगा पड़ जाएगा. युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज : पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक

गोपालगंज में युवक ने उठाया खौफनाक कदम: घटना नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोहल्ला की है. दरअसल घटना के संबंध में युवक की बहन ने बताया कि उसका भाई का मोबाइल पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया था. मोबाइल खराब हो जाने के बाद उसने मां से मोबाइल खरीदने के लिए पैसे की मांग की थी लेकिन मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद भाई ने मां को धमकी दी कि पैसे नहीं दोगी तो जहर खा लेंगे.

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास : बहन ने बताया कि गुस्से में आकर भाई ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों जब इस बात की जानकारी हुई तो उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया गया.

युवक की हालत नाजुक: फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लखपतीया मोहल्ला निवासी ध्रुप वर्णवाल के 28 वर्षीय बेटा गुड्डू कुमार के रूप में की गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details