बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: वाहन जांच के दौरान ट्रक से 22 मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Bihar Crime News

गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान ट्रक पर लदे 22 मवेशी को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में मवेशी तस्करी
गोपालगंज में मवेशी तस्करी

By

Published : Jul 25, 2023, 2:07 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचाकोट थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 22 मवेशी को बरामद किया है. सभी मवेशी को बाहर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद

ट्रक से 22 मवेशी बरामद: गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाला इरफान अली के रूप में की गई है. बताया जाता है कि पुलिस की टीम कुचाएकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच यूपी की तरफ से आ रही एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 22 मवेशी को बरामद किया गया. जिसके बाद एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एक मवेशी तस्कर गिरफ्तार: घटना के संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उनकी टीम के द्वारा एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक पर लदा 22 मवेशियों को बरामद किया है. जबकि पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

"एसपी के निर्देश पर उनकी टीम के द्वारा एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक पर लदा 22 मवेशियों को बरामद किया है. एक मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है."- साक्षी राय, प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details