गोपालगंज: जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज को बिहार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र भेजा है. इस भेजे गए पत्र में माले नेताओं के माध्यम से सांसद आलोक कुमार सुमन पर काउंटिंग हॉल में घुसने के आरोप पूरी रिपोर्ट की मांग की है.
जेडीयू सांसद पर लगाया गया गंभीर आरोप
माले ने जेडीयू सांसद आलोक सुमन पर गंभीर आरोप लगाया है. इस आरोप में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन अवैध तरीके से काउंटिंग हॉल में घुसे थे. इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने गम्भीरता से लेते हुए डीएम को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. इसके साथ ही काउंटिंग के समय का वीडिओ और सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है.