गोपालगंज : बिहार सरकार द्वारा कोविड एलटी की सेवा समाप्त करने के खिलाफ कोविड एलटी कर्मियों ने गुरुवार को सदर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. प्रदर्शन के बाद कोविड एलटी कर्मियों ने सिविल सर्जन के माध्यम से बिहार सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उन्होंने अपनी मांगों को दोहराया और सरकार से जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की.
कोविड एलटी कर्मियों का प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई और लोगों की जान बचाने में अपना योगदान दिया. लेकिन अब सरकार उनकी सेवा समाप्त कर दी है. यह उनके साथ अन्याय है. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार से जल्द से जल्द अपना निर्णय वापस लेकर नियमित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे आंदोलन तेज करेंगे.
''हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी सेवा समाप्त न की जाए और हमे नियमित किया जाए. कोरोना महामारी के दौरान हमने दिन-रात काम किया. हमने अपनी जान की परवाह नहीं की. हम लोगों की सैलरी मजदूरों से भी कम है. 12 हजार महीने के हिसाब से मिलता है और वह भी 6 माह बाद. पर्व त्यौहार के दिन भी हम लोगो ने काम किया. लगातार तीन साल चार महीना काम कराकर हम लोगों को निकाला जा रहा है. अब हम लोग कहां जायेंगे? यह हमारी मेहनत का अपमान है.''- अनुरंजन कुमार, प्रदर्शनकारी