बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्योहारों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होगी यात्रियों की कोविड जांच - etv bharat

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में गोपालगंज में त्यौहार के कारण बाहर से आने वाले लोगों की कोविड संक्रमण की जांच होगी. रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जैसी जगहों पर लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा जांच की जायेगी.

v
v

By

Published : Oct 22, 2021, 8:10 PM IST

गोपालगंजः कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण कार्य संचालित किया जा रहा है. नवंबर महीने में आने वाले त्यौहार के कारण राज्य से बाहर रहने वाले लोगों के आने की प्रबल संभावना है. ऐसे में कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा जैसी जगहों पर लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा जांच की जायेगी.

ये भी पढ़ेंःशिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश में कहा है कि कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर बाहर से आने वाले लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा जांच की जायेगी.

जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिलान्तर्गत प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख स्थलों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर कोविड-19 की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा सुनिश्चित कराया जाना है. जारी पत्र में निर्देशित है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर तत्काल उक्त व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच करना सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव की वजह से टल सकती है 67वीं BPSC की परीक्षा

पत्र में बताया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच का प्रतिवेदन प्राप्त होने तक एंटीजन पॉजिटिव लोगों को जिला के किसी क्रियाशील आइसोलेशन सेंटर में रखने की व्यवस्था की जाये. आइसोलेशन सेंटर में रखे गए लोगों की इलाज की व्यवस्था संक्रमण के लक्षण के आधार पर सुनिश्चित किया जाये. साथ ही आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव आने वाले व्यक्तियों को उनके घर जाने दिया जाए. जारी पत्र में ये भी निर्देशित है कि अगर संक्रमित व्यक्तियों के परिलक्षित लक्षणों के आलोक में होम आइसोलेशन में भेजने का निर्णय लिया जाता है तो उक्त व्यक्ति के स्वास्थ्य के नियमित पर्यवेक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी है.

वहीं, जिले में टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का सर्वे किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. इस बात की जानकारी जुटा रहीं है कि किस घर में अब तक कितने लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है. उनकी लाइन लिस्टिंग की जा रही है. इसके साथ हीं सभी डाटा को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details