बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, पीड़ित युवक PMCH रेफर - family isolate

पीड़ित युवक दुबई से 8 दिन पहले ही वापस देश लौटा था. जिला प्रशासन ने उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

गोपालगंज
युवक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 31, 2020, 6:17 PM IST

गोपालगंज:जिले के बेदु टोला गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में पहला मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप है. फिलहाल प्रशासन की ओर से परिवार के लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया है. साथ ही गांव को सील कर दिया गया है.

दुबई से लौटा था युवक
बताया जाता है कि पीड़ित युवक दुबई से 8 दिन पहले ही वापस देश आया था. जिला प्रशासन ने उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. गांव के तीन किलोमीटर के दायरे को भी सील किया गया है.

पीड़ित युवक PMCH रेफर
परिवार के सदस्यों को शहर के विवाह भवन में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, पीड़ित युवक को एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया है. गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में बंद रहने की अपील की जा रही है. साथ ही गांव में लगातार पुलिस और मेडिकल की टीम कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details