गोपालगंज: बिहार में रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार (speed of corona infection) कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस परिस्थिति में सरकार की ओर से लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन (follow corona guideline) करने का अनुरोध किया जा रहा है. सख्ती भी बरती जा रही है जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके. इधर, गोपालगंज में कोरोना गाइडलाइन को धता बताते हुए नर्तकियों से रात अश्लील डांस भर करवाया गया. इस दौरान वहां भारी जुटी थी. बताया जाता है कि वीडियो 15 जनवरी की रात की है. इसका वीडियो वायरल (gopalganj bar girl dance video viral) होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोपालगंज में दो मॉल सील
इस सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटेया खास गांव में अखिलेश सहनी के घर में कई साल बाद बेटे का जन्म हुआ है. सहनी परिवार की ओर से इस खुशी में बच्चे के छठियार के मौके पर पूरे गांव को आमंत्रित किया गया था. रात में भोजन कराने के बाद मनोरंजन के लिए नर्तकी का अश्लील डांस कराया गया. आरोप है कि परिवार वालों ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना छठियार पार्टी में डांस का आयोजन करवाया था.