गोपालगंजः शहर के वीएम फील्ड में स्थित सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सब्जी की खरीद और बिक्री कर रहे लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे. मंडी में पहुंचे अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमणका खतरा बना है. वहीं, प्रशासन और पुलिस हाथ-हाथ रखकर बैठी है.
सब्जी मंडी को किया शिफ्ट
बता देंं कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन के आदेश पर सब्जी मंडी को वीएम फील्ड में शिफ्ट किया गया है, ताकि भीड़-भाड़ से लोगों को बचाया जा सके और सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके.