बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सब्जी मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस-प्रशासन नदारद

कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को वीएम फील्ड में ट्रांसफर कर दिया. ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. इसके बावजूद मंडी में मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

By

Published : Apr 25, 2021, 3:18 PM IST

सब्जीमंडी
सब्जीमंडी

गोपालगंजः शहर के वीएम फील्ड में स्थित सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सब्जी की खरीद और बिक्री कर रहे लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे. मंडी में पहुंचे अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमणका खतरा बना है. वहीं, प्रशासन और पुलिस हाथ-हाथ रखकर बैठी है.

सब्जी मंडी को किया शिफ्ट
बता देंं कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन के आदेश पर सब्जी मंडी को वीएम फील्ड में शिफ्ट किया गया है, ताकि भीड़-भाड़ से लोगों को बचाया जा सके और सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

लेकिन सब्जी मंडी में आने वाले लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहींं कर रहे हैं. वहीं, तमाम दावों के बाद भी प्रशासन और पुलिस का कोई भी व्यक्ति सब्जी मंडी के आस-पास नहीं दिख रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details