बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने रैली निकाल सेमिनार का किया आयोजन - राष्ट्रीय विधि दिवस

रैली के आयोजन के दौरान अधिकारी, न्यायाधीश और अधिवक्ताओं का कहना था कि उनका उद्देश्य संविधान दिवस का संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को प्रसारित करना है.

constitution day celebration in gopalganj
गोपालगंज में संविधान दिवस मनाया गया

By

Published : Nov 26, 2019, 2:54 PM IST

गोपालगंज:जिले के व्यवहार न्यायालय के तत्वाधान में मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. बता दें कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. जिसको राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में भी मनाते हैं.

सेमिनार में ली गई शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा से जुड़े सभी अधिकारी, न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने रैली निकाली और फिर सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया. इसके अलावा उन लोगों ने मूल कर्तव्य पर चर्चा कर इसके प्रति समर्पित होने की शपथ भी ली.

संविधान दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने रैली निकाली

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हुई कार्यक्रम आयोजित
रैली के आयोजन के दौरान अधिकारी, न्यायाधीश और अधिवक्ताओं का कहना था कि उनका उद्देश्य संविधान दिवस का संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को प्रसारित करना है. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा के न्यायधीश सह सचिव राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि विधि सेवा से जुड़े सभी अधिकारी और अधिवक्ताओं ने सेमिनार में संविधान की उद्देशिका को पढा. साथ ही इसके प्रति समर्पित होने की शपथ ली. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details