गोपालगंज: जिले में सदर प्रखंड की माणिकपुर गांव निवासी विजय बहादुर गिरी की बेटी सरिता गिरी ने नेपाल के सदन में भारत की वकालत कर बेटी धर्म का पालन किया. जिसके बाद नेपाल ने सांसद की सदस्यता रद्द कर दी. सरिता की सदस्यता रद्द होने पर मायके के लोगो में दुख के साथ फक्र भी है कि उन्होंने अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है.
1979 में हुई थी शादी
गोपालगंज के सदर प्रखंड के माणिकपुर गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय जलेश्वर गिरी के पुत्र विजय बहादुर गिरी की बेटी सरिता गिरी की शादी सन 1979 में नेपाल में लहान के पास बस्तीपुर में हुई थी. 2007 में वह नेपाली समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गई. जिसके बाद सरिता लेबर मिनिस्टर बनीं.
नेपाल-भारत में तनावपूर्ण माहौल
सरिता गिरी वर्तमान में राज्यसभा सांसद थीं. नेपाल भारत सीमा विवाद के कारण तनावपूर्ण माहौल के बीच 18 मई को नेपाल ने एक नक्शा जारी किया. जिसमें भारत के तीन हिस्से लिपुलेख, लिम्पियाधुरा, कालापानी को अपना हिस्सा बताते हुए सदन में पारित करने के लिए पेश किया.