गया:बिहार के गया (Gaya) में श्राद्ध के भोज में खाना बनाने गए एक हलवाई की गोली मारकर हत्या (Confectioner Shot Dead) कर दी गई है. घटना में मृतक की पहचान खिरियावा गांव निवासी बबलू हलवाई के रूप में की गई है. हालांकि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
इसे भी पढ़ें:पटना में युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के गेरे गांव का है. जहां श्राद्ध कर्म में भोजन बनाने गए हलवाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. श्राद्ध कर्म में भोजन बनाने वाले स्थान पर गेरे गांव के ही कुछ युवक शराब पी रहे थे. बबलू हलवाई ने युवकों को शराब पीने के लिए मना कर दिया. इस बात को लेकर आक्रोशित युवकों ने रात होते ही हलवाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:व्यवसायी की हत्या कर 46 लाख लूटने वाला कुख्यात लंगरी गिरफ्तार
इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं सूचना पाकर घटना पर पहुंची पुलिस बबलू हलवाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है. दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए हैं.
'मैं अपनी टीम और बबलू को लेकर मानपुर के गेरे गांव गया था. पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त बैकुंठ सिंह की पत्नी के श्राद्ध कर्म के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था. इसी बीच गांव के कुछ युवक आकर शराब पीने लगे. बबलू ने भोजन बनाने वाले स्थान पर शराब पीने से मना किया. इसी बात को लेकर बबलू को गोली मार दी गई.' -विष्णु प्रसाद, ठेकेदार
'मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें गेरे गांव के कुछ युवकों को नामजद अभियुक्त बताया गया है. पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.'-पंकज कुमार, थानाध्यक्ष ,मुफस्सिल सिंह