गोपलागंजः समाहरणालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास - महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है.
atmda
गोपलागंजः समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इसकी 2 बेटियों का अपहरण हो गया है. जिसमें न्याय नहीं मिलने का कारण महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है.
- अपहरण में न्याय नही मिलने के कारण महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
- मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास
- फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की है महिला