पटना/गोपालगंज: पिछले साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के बाद बिहार में मौसम ने पलटी मारी है. राजधानी पटना में सोमवार को भी लोगों को सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ. लगभग पूरे बिहार का यही हाल रहा. रविवार को ही बिहार के पश्चिमी हिस्से, दक्षिणी और मध्य इलाकों में कनकनी के साथ मौसम का मिजाज बदल गया था. राज्य के 32 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क (Cold increased in Bihar) गया. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पछुआ हवाओं से बार फिर बिहार में ठंड बढ़ गयी है. अभी रात में पारा और गिरने की संभावना जतायी गयी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोपालगंज में दो मॉल सील
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की अधिकारी कामिनी कुमारी के अनुसार राज्य में गोपालगंज में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह बना हुआ है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में कोहरा या धुंध (Bihar dense fog and cold winds) छाया रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. जाहिर है कि ऐसे में लोगों को दिन के मुकाबले रात में ठंड अधिक सताएगी.