बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में ठंड का कहर जारी, घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर

सोमवार को तापमान 13 डिग्री रहा. वहीं, ठंड को देखते हुए तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.

cold in gopalganj
गोपालगंज में ठंड

By

Published : Jan 20, 2020, 11:49 AM IST

गोपालगंज: जिले में ठंड के प्रकोप से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे है. पूरा जिला घने कोहरे की चादर से ढका हुआ है. ऐसे में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.

कोहरे के कारण हाइवे प्रभावित
मौसम ने अचानक करवट ली है और ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, घने कोहरे की वजह से शहर में विजिबिलिटी इतनी कम रही कि 100 से 200 फीट की दूरी पर चल रहे वाहन दिख नहीं रहे. बता दें कि सोमवार सुबह एनएच 28 पर कोहरे की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें हुई.

ठंड के कारण जन जीवन है अस्त-व्यस्त

तापमान में और गिरावट आने की है संभावना
ठंड से बचाव के लिए लोग अपने अपने तरीके से इंतजाम करने में लगे हैं. जहां लोग अलाव और कंबल का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सोमवार को तापमान 13 डिग्री रहा. वहीं, ठंड को देखते हुए तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details