गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) पर हैं. यात्रा के तहत वे गोपालगंज पहुंचे. यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा कर की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, जिले के मिंज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और लोगों को भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : समाज सुधार यात्रा: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- 'शराबकांड याद है न.. पियोगे तो मर जाओगे'
दरअसल, सूबे में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत गोपालगंज पहुंचे नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस बीच अधिकारियों व नेताओं ने उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी का अभियान उनका जारी रहेगा और जीविका दीदियों की भूमिका इस अभियान में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी की थी. शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं, लेकिन उन लोगों के खिलाफ महिलाएं हीं संगठित होकर आवाज बुलंद कर सकती हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि, समाज में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह से मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत की गई . हर शहर, गांव और कस्बा में समाज सुधार अभियान जारी रहेगा. शराबबंदी को लेकर विरोधियों के समीक्षा करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है. लेकिन शराबबंदी का समर्थन राज्य के अधिकांश लोगों ने किया था. शराबबंदी के बाद कुछ लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. जब वह शराब पीएगा तो उसकी मौत होगी हीं. जब लोगों की मौत होती है, तो लोग लोग कुछ-कुछ बोलने लगते हैं.
'राज्य में शराबबंदी के बाद पहली बार जहरीली शराब से गोपालगंज में ही लोगों की ज्यादा पैमाने पर मौत हुई थी. उसमें सात दोषियों को न्यायालय ने फांसी की सजा सुना दी. गड़बड़ करने वाले कभी बख्शे नहीं जाएंगे. हम छात्र जीवन से शराबखोरी के खिलाफ रहे हैं, महिलाओं के आग्रह पर शराबबंदी लागू किया गया है. राज्य शराबबंदी से खुशहाली आई है, लोग अब मुस्कुराते हुए काम से घर लौटते हैं, लोगों की सेहत में सुधार आया है.'नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार