पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन वे गोपालगंज पहुंचे (CM Nitish reached Gopalganj). यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा कर की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद शराबबंदी को लेकर महिलाओं से संवाद किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोगों को तो याद ही होगा कि सबसे पहले शराबकांड कहा हुआ था? जहरीली शराब से कहां मौत हुई थी? इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनायी गई. आगे उन्होंने कहा कि आपलोग जनाते ही हैं, कितना भी अच्छा काम कर लीजिए, गड़बड़ी करने वाले करेंगे ही. गड़बड़ करोगे, शराब बनाओगे, शराब पिलाओगे तो यही होगा. पियोगे तो मर जाओगे.
इसे भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की