गोपालगंज:जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत गोपालगंज के देवापुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए देश और प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की वारदातों की निंदा की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में अश्लील साइट्स को बैन कर देना चाहिए. इससे अपराध घटेगा.
बोले CM नीतीश - अश्लील साइट्स पर लगे बैन, कम हो जाएगा क्राइम - law and order of bihar
गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने देश में हो रहीं दुष्कर्म के मामलों पर बयान देते हुए कहा कि अश्लील साइट्स बैन कर देनी चाहिए. बिहार में सबसे पहले ऐसा करना चाहिए. इससे अपराध घटेगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि इसके लिए वो केंद्र सरकार से मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि साइट्स बैन इसलिए होना चाहिए ताकि लोग गंदी चीजें न देख सकें. इससे एक बड़ा बदलाव आएगा. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया.
बनेगी मानव श्रृंखला
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 19 जनवरी को बिहार की जनता फिर सड़क पर उतरेगी. इस दौरान हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता का संदेश देगी. उन्होंने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की. बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश ने इससे पहले 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला बनाई थी. फिर 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनवाई थी.