बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश का RJD पर तंज, बोले- किसी की हिम्मत नहीं की आरक्षण खत्म कर दे - एनडीए

मौके पर नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. साथ ही गोपालगंज के जदयू प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की.

जनसभा में नीतीश कुमार

By

Published : May 6, 2019, 8:12 PM IST

गोपालगंज: जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गोपालगंज पहुंचे. मुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी और जदयू नेता डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण एक संवैधानिक व्यवस्था है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी किसी की मजाल नहीं है कि आरक्षण समाप्त कर दे.

'लालू संविधान के तहत ही जेल में हैं'
नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण इस देश के गरीब दबे-कुचले वर्ग के उत्थान के लिए बनाया गया है. इसका लाभ उन्हें अनवरत मिलता रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि आरक्षण को खत्म कर दिया जयेगा. लेकिन, बिहार के लोगों को इस अफवाह में पड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोग बिहार में घूम-घूम कह रहे हैं कि साजिश के तहत लालू को जेल में डलवा दिया. जबकि लालू यादव को संविधान के तहत दोषी करार दिया गया है.

जनसभा को संबोधित करते नीतीश कुमार

महिला मतदाताओं से की वोट की अपील
मौके पर नीतीश कुमार ने राजद के कार्यकाल की कमियां भी गिनवाई. उन्होंने महिला मतदाताओं को साधते हुए कहा कि वोट के दिन मतदान करने अवश्य जाएं. साथ ही घर के पुरुषों को भी मतदान करने को कहें. गौरतलब है कि सभा गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर गोविन्द दास हाई स्कूल के मैदान में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details