बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: CM नीतीश ने VC के माध्यम से 2516 योजनाओं का किया उद्घाटन - विधानसभा चुनाव

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. जिसको लेकर सभी राजिनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, सीएम नीतीश ने भी चुनाव से पहले 2516 योजनाओं का उद्घाटन किया.

2516 schemes inaugurated
2516 योजनाओं का उद्घाटन

By

Published : Aug 28, 2020, 9:41 PM IST

गोपालगंज: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2516 योजनाओं का उद्घटान किया. मुख्यमंत्री ने करीब 200 पंचायतों में नलजल और नली गली का उद्घाटन कर जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान विभिन्न पंचायतों में मुखिया भी वीसी ने जुड़कर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.

2516 योजनाओं का उद्घाटन
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के पहले लोगों को नली गली और नलजल समेत 2516 योजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है. सीएम नीतीश ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 2516 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिले के 14 प्रखंडों के करीब 200 से भी अधिक पंचायतों में इन योजनाओं का उद्घाटन किया गया. हर योजना में करीब 12 से 18 लाख तक की राशि खर्च की गई है.

कहां कितनी योजनाओं का हुआ उद्घाटन

प्रखंड- योजनाएं

  • गोपालगंज- 149
  • विजयीपुर- 165
  • बरौली- 233
  • कटेया- 152
  • पंचदेवरी- 98
  • हथुआ- 240
  • कुचायकोट- 349
  • थावे- 100
  • फुलवरिया- 105
  • सिधवलिया- 116
  • मांझागढ़- 205
  • बैकुंठपुर- 217
  • भोरे- 213
  • उचकागांव-174
  • कुल-2516

ABOUT THE AUTHOR

...view details