गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Modi) पर जमकर तंज कसा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज कल वो रोज ही कुछ ना कुछ बयान दे रहे है. उनसे कहिए कि जल्दी ही बिहार सरकार गिरा दें ताकि उनको कुछ मिल जाए. रोज कुछ ना कुछ बोलते रहेंगे तो केंद्र सरकार खुश रहेगी. दरअसल वो गोपालगंज के सदर विधायक सह पूर्व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बात कही.
ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी, JDU की उल्टी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू
'सुशील मोदी को कहिए कि वो जल्दी सरकार गिरा दें. उनसे कहिए कि जल्दी करा दीजिये ताकि उन्हें कोई फिर से जगह मिल जाये. अब बेचारे कुछ बोल रहे है तो उन्हें रोज बोलना चाहिए, बोलेंगे तो केंद्र वाले खुश हो जाएंगे.'- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
सीएम नीतीश ने सुशील मोदी पर साधा निशाना :गौरतलब है किसीएम नीतीश कुमार गोपलगंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में (CM Arrives In Subhash Singhs Shradh In Gopalganj) शामिल हुए, और उन्होंने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजली दी. इस दौरान सीएम ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर तंज कसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के सरकार गिर जाने के बयान पर कहा कि उनसे कहिए कि जल्दी करा दीजिये ताकि उन्हें कोई फिर से जगह मिल जाये. अब बेचारे कुछ बोल रहे है तो उन्हें रोज बोलना चाहिए, उन्हें रोज ही बोलना चाहिए, नहीं बोलेंगे तो के केंद्र वाले खुश नहीं होंगे.
पूर्व मंत्री के श्राद्ध कर्म में पहुंचे मुख्यमंत्री :सदर विधायक सह पूर्व मंत्री के श्राद्ध कर्म में दिवंगत सुभाष सिंह के पैतृक गांव ख्वाजेपुर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत सुभाष सिंह लंबे समय से बीमारी से ग्रासित रहे, हमेशा हमलोग उनसे बात करते रहते थे, हमेशा ख्याल रखा जाता था. ये बिल्कुल ठीक हो गए थे. लेकिन अचानक ये बात हो गई. इनसे पुराना सम्बंध था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के सरकार गिरने के बयान पर कहा कि सुशील मोदी बोलेंगे तो केंद्र वाले खुश होंगे.