बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठेकेदार हत्याकांड में बढ़ सकती है आरोपी इंजीनियर की मुश्किलें, कई राज खोलेगी ये डायरी - clue found in contractor murder case

पहले कार्यपालक अभियंता का 30 हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. अब ठेकेदार की डायरी सामने आई है. इस डायरी में ठेकेदार ने अभियंताओं को दी घई घूस की रकम लिखी हुई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 2, 2019, 11:43 PM IST

गोपालगंज:चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के अलावा नामजद आरोपियों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. पुलिस लगातार अभियंताओं के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

पहले कार्यपालक अभियंता का 30 हजार रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था. अब ठेकेदार की डायरी सामने आई है. इस डायरी में ठेकेदार ने अभियंताओं को दी घई घूस की रकम लिखी हुई है. ठेकेदार के भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि रामाशंकर ने डायरी में सारा हिसाब लिख रखा था.

हाथ लगी हिसाब-किताब की डायरी

डायरी में दर्ज है सारा हिसाब
बता दें कि इस डायरी में ठेकेदार रामाशंकर सिंह ने कब, कितने पैसे किसे दिए हैं, इसका हिसाब लिखा हुआ है. इस डायरी के मिलने के बाद इंजीनियर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. यह मामला सियासी गलियारे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ठेकेदार के भाई ने दी जानकारी

डायरी में सभी नामजदों के नाम का जिक्र मौजूद
मृतक ठेकेदार रामाशंकर सिंह के भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि घर मे खोजबीन के दौरान एक डायरी मिली. जिसे मृतक रामाशंकर सिंह ने खुद अपने हाथों से लिखा है. उनका दावा है कि डायरी में साफ जिक्र है कि ठेकेदार ने अभियंता को कब, कितने पैसे दिए हैं. ठेकेदार के भाई का कहना है कि डायरी के पन्नों में चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर, एसडीओ के नाम जिक्र है.

गिरफ्तारी की मांग की
भाई शिवशंकर सिंह ने बताया कि घूस लेने के बाद भी ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया गया. उन्हें बार-बार दौड़ाया जाता था. लेकिन, उनका पैसा नहीं दिया गया. साथ ही उनकी जान भी ले ली गई. परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details